कानपुर देहात का बलवंत हत्याकांड: फरार तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट
8.jpg)
कन्नौज। कानपुर देहात के रनिया थाने में व्यापारी बलवंत की हत्या के मामले में न्यायालय से तीन फरार आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। यह जानकारी मामले की जांच कर रही एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधीक्षक कन्नौज कुंवर अनुपम सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि मामले में फरार मैथा चौकी प्रभारी एसआई ज्ञान प्रकाश पांडे, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार मैथा चौकी, एसओजी कॉन्स्टेबल प्रशांत पांडेय के खिलाफ शुक्रवार को गैरजमानती वारंट जारी किया गया। बता दें कि पिछले दिनों पुलिस हिरासत में व्यापारी बलवंत की पिटाई से मौत हो गई थी।
मामले की जांच कन्नौज एसपी के निर्देशन में एसआईटी कर रही है। चार दिन पहले टीम ने शिवली इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसपी ने बताया कि मामले में संदिग्ध डॉक्टर का भी बयान लिया गया है। उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: तीन मकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी