बरेली: एसआरएमएस सीईटीआर में गेस्ट लेक्चर आयोजित
On

बरेली अमृत विचार। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाजी एंड रिसर्च में गुरुवार को बीटेक के छात्र-छात्राओं के लिए नैनो मटेरियल एवं उनके अनुप्रयोग विषय पर लाइव गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। सैमहिगिन बाटम कृषि अनुसंस्थान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय की सह-प्राचार्या डा. सरिता खाडंका का स्वागत एसआरएमएस सीईटीआर के प्राचार्य डा. एलएस मौर्य ने किया।
ई. अंकित खंडेलवाल ने कार्यक्रम की विषय वस्तु की जानकारी दी। डा. सरिता खाडंका ने नैनो मटेरियल एवं उनके अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। डा. राजीव पांडेय ने सभी का आभार जताया। संचालन ई. केके अग्रवाल ने किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: निजी कान्वेंट स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू