बरेली: निजी कान्वेंट स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

 सेंट मारिया में सीटें फुल, अन्य स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जारी

बरेली: निजी कान्वेंट स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बरेली, अमृत विचार। नए शिक्षा सत्र 2023 के पहले ही निजी कान्वेंट स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों के अभिभावकों के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। साथ ही आवेदन फार्मों की बिक्री भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्राथमिक स्कूल में रीडिंग मेले का आयोजन

स्कूलों में प्री प्राइमरी स्तर पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रबंधक निर्भय बेनिवाल का कहना है कि कोविड के बाद से बच्चों का बैच वार प्रवेश लिया जा रहा है। अभी सिर्फ प्री प्राइमरी के बच्चों का ही प्रवेश लिया जा रहा है। सेंट मारिया गोरेट्टी की प्रधानाचार्य सुनीता मॉओ ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में ही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी।

सीटें भरने के बाद आवेदन बंद कर दिए हैं। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सौरभ कुमार अग्रवाल ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियमानुसार प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों के लिए किसी प्रकार की प्रवेश परीक्षा नहीं होती। सामान्य औपचारिकताओं को पूरा कर बच्चों का प्रवेश लिया जा रहा है।

सिविल लाइंस निवासी डा. अनूप आर्य का कहना है कि बच्चों के प्रवेश को लेकर कई स्कूलों से जानकारियां जुटा रहे हैं। देरी के कारण मनचाहे स्कूल में सीटें भरने के बाद प्रवेश में दिक्कतें आती हैं। इसलिए पहले से ही प्रवेश के लिए सतर्क रहना पड़ता है।

डीडीपुरम निवासी रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि पिछले साल प्रवेश में देरी के कारण बच्चों का मनपसंद स्कूल में दाखिला नहीं दिलाए पाए थे। इस बार पहले ही आवेदन फार्म भर कर जमा करा दिया है, बच्चों का प्रवेश भी करा दिया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: 26 को सीबीएसई स्कूलों में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस