मुरादाबाद : जिले में 6000 करोड़ रुपये निवेश जुटाने के लिए कल होगा मंथन
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में होगी मंडलीय उद्योग बंधु और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बैठक

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार देकर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिले को भी 6000 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। इसको पूरा कर औद्योगिक विकास का सपना साकार करने के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक होगी। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि इस बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। साथ ही फरवरी में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में मिले लक्ष्य के अनुरूप औद्योगिक निवेश पर भी मंथन कर इसे पूरा कराया जाएगा।
वहीं नया मुरादाबाद स्थित ईपीसीएच हाउस में सरकार की नयी एमएसएमई पॉलिसी के संबंध यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी और एमएचईए के निर्यातकों के लिए एक बैठक भी की जा रही है। इसकी अध्यक्षता एमएचईए के संरक्षक नजमुल इस्लाम, रजत सिंघल और अनूप शंखधार करेंगे। इसमें जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी भी निर्यातकों की सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे। इसमें 10 फरवरी 2023 से लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए उद्यमियों से निवेश प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
एमएसएमई विभाग का कुल लक्ष्य एक लाख करोड़ निर्धारित है। जिसमें जनपद का निवेश लक्ष्य 6000 करोड़ है। 50 करोड़ रुपये तक प्लान्ट और मशीनरी के निवेश प्रस्ताव इसकी श्रेणी में आते हैं। इसमें उद्यमियों के इन्टेंट भरने के लिए निवेश सारथी ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से इंटेंट जेनरेट किया जा सकता है। इंटेंट के लिए मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, सिग्नेचर जरूरी है। उद्यमियों से अपील है कि इंटेंट जेनेरेट कर 6000 करोड़ के लक्ष्य को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और नई पॉलिसी का लाभ प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, 22 दरोगा को मिली नई तैनाती