बरेली: बैंक मित्र ने FD के नाम पर की धोखाधड़ी!, मुकदमा दर्ज
बरेली, अमृत विचार। थाना देवरनियां क्षेत्र में बैंक मित्र द्वारा एक युवक से एक लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। युवक का कहना है कि उसने जब बैंक वालों से पैसे जमा होने के बारे में पूछा तो बैंक वालों ने भी उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: थाने में कलम को लेकर हुआ बवाल, देखते ही देखते आ धमके BJYM कार्यकर्ता, देखें Video
देवरनियां थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर डांडी निवासी बलवीर सिंह पुत्र हीरा लाल का आरोप है कि उसने अपनी पुत्रवधू की मौत के बाद उसके बीमे की धनराशि से अपनी नातिन की एफडी कराने के लिए बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मकसूदनपुर के बैंक मित्र वसीम पुत्र अमजद शाह को चार माह पूर्व 1 लाख 5 हजार 200 रूपए दिए थे।
पैसे देने के बाद जब उसने उक्त युवक से एफडी के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। बैंक वालों से इस बारे में जानकारी ली गई तो बैंक वाले भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। इस मामले में पुलिस ने वसीम पुत्र अमजद शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि वसीम पुत्र अमजद शाह हमारी बैंक का बीएलई नहीं है, हमारे बैंक के चार बीएलई हैं, जिसकी सूची बैंक में चस्पा है। इस मामले में देवरनियां इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
यह बता दें कि कुछ समय पूर्व आरोपी वसीम पर कई अलग-अलग गांवों के लोगों ने लाखों की ठगी करने का आरोप लगाया था, जिसमें देवरनियां थाने में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था, जिसमें आरोपी वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।
पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी---इन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर देवरनियां।
यह भी पढ़ें- बरेली: तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी से लूट, नकदी समेत लाखों के जेवर ले गए बदमाश