बरेली: थाने में कलम को लेकर हुआ बवाल, देखते ही देखते आ धमके BJYM कार्यकर्ता, देखें Video
बरेली, अमृत विचार। एक पीड़ित द्वारा तहरीर लिखने के लिए थाने के मुंशी से कलम (पेन) मांगा गया, जिसे देने के लिए मुंशी ने मना कर दिया। इसी बीच कहासुनी के बाद काफी लोग एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया। बता दें कि डेलापीर निवासी हरीश गौतम को टेक्स्ट मैसेज पर एक व्यक्ति द्वारा अभद्र मैसेज करते हुए परेशान किया जा रहा था। जिसकी शिकायत करने प्रार्थी थाना प्रेमनगर पहुंचा। प्रार्थी ने तहरीर लिखने के लिए थाने में मौजूद मुंशी से कलम मांगा। लेकिन, मुंशी द्वारा कलम देने के लिए इनकार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: आपसी झगड़े में गई युवक की आंख, एक्शन लेने से कतरा रही महिला दारोगा, पीड़ित पहुंचा SSP के द्वार
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 20, 2022
बताया जा रहा है कि मुंशी ने कहा कि उनके पास सिर्फ मार्कर पेन है, जबकि वहां कई अन्य कलम मौजूद थे। इसी को लेकर आपस में नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते प्रार्थी ने भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं को बुला लिया, क्योंकि वह खुद भाजपा युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष है।
मौके पर पहुंचे महानगर अध्यक्ष अमन सक्सैना, महामंत्री संजू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रिंस खंडेलवाल, धर्मेंद्र आदि सहित दर्जनों लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने इस बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। इसी बीच मौके पर मौजूद एसआई वीरेंद्र प्रताप ने सभी को समझाते हुए मामला शांत किया।
ये भी पढ़ें- बरेली : दिसंबर का अंतिम पड़ाव करा रहा ठंड का अहसास, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें