बरेली : दिसंबर का अंतिम पड़ाव करा रहा ठंड का अहसास, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

बरेली : दिसंबर का अंतिम पड़ाव करा रहा ठंड का अहसास, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

बरेली, अमृत विचार। जिले में अब सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। मौसम में अब न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो इस हफ्ते कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। कोहरे व सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। दो दिन से सुबह शाम कोहरे से लोग परेशान हैं। 

दरअसल, साल का अंतिम महीना दिसंबर अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। पहले 15 दिनों में उतनी सर्दी नहीं पड़ी जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सर्दी का सितम लोगों की परेशानी और बढ़ा सकता है।

लोग घरों से अब जरूरत पड़ने पर निकल रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा तलाश रहे हैं। सर्दी में लोग अपने आप को पूरी तरह पैक कर निकल रहे हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली : उबलती चाय के भगोने में गिरा मासूम, गंभीर रूप से झुलसा