America: खराब मौसम के कारण बिगड़ा विमान का संतुलन, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल
होनोलूलू (अमेरिका)। अमेरिका में हवाई जा रहे एक विमान का होनोलूलू शहर के बाहर रविवार को करीब 30 मिनट तक खराब मौसम के कारण संतुलन बिगड़ जाने से करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। होनोलूलू की आपात चिकित्सा सेवाओं ने एक बयान में बताया कि 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और नौ अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
36 passengers were injured, 11 seriously, when a 2013 built Hawaiian Airlines Airbus A330-200 aircraft (N393HA) hit severe inflight turbulence during a Flight HA35 from Phoenix (PHX) to Honolulu (HNL) on 18th December.
— FL360aero (@fl360aero) December 19, 2022
📹AP / Jazmin Bitanga#airlines #aircraft #safety #flight pic.twitter.com/Ei15dvuugd
बयान के अनुसार, फीनिक्स से आ रहे ‘हवाई एयरलाइंस’ के एक विमान में यात्रियों के घायल होने की सूचना सुबह करीब 11 बजे मिली। चिकित्सा कर्मियों ने मौके पर 36 लोगों का इलाज किया और उनमें से 20 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यात्री कायली रेयेस ने ‘हवाई न्यूज नाऊ’ को बताया कि जब खराब मौसम (वायुमंडलीय विक्षोभ) के कारण विमान का संतुलन बिगड़ा तो उनकी मां बैठ ही रही थीं और वह अपनी सुरक्षा बेल्ट बांध नहीं पाईं।
उन्होंने बताया कि उनकी मां का सिर विमान की छत से जा टकराया। ‘हवाई एयरलाइंस’ ने एक बयान में कहा कि 13 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे और विमान सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर होनोलूलू में सुरक्षित उतरा। घायलों की अलग-अलग संख्या का अभी मिलान नहीं किया जा सका है। होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा में मौसम विज्ञानी थॉमस वॉगन ने बताया कि जिस रास्ते से विमान को गुजरना था उसके लिए गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी थी।
ये भी पढ़ें:- यूरोपीय संघ ने मेटा पर प्रतिस्पर्धा-रोधी नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप