बलिदान दिवस: ड्रोन शो में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

अमृत विचार, गोरखपुर। काकोरी कांड की स्मृति पर गोरखपुर के ड्रोन शो में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले ड्रोन शो में सीएम योगी ने शहीदों की शहादत के बारे बताया। काकोरी कांड के अमर सेनानियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी समेत प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी पहुंचे। रविवार देर शाम पयर्टन एवं सस्कृति विभाग ने रिहर्सल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया था।
सोमवार को शाम पांच बजे से महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में ड्रोन शो अयोजित किया गया। इस शो में 750 ड्रोन ने अमर बलिदानियों की शौर्य गाथा का प्रदर्शन किया। यह देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो बना। आकाश में एक साथ 750 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट तथा रंग बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया गया।
अमर शहीद बंधू सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह, चौरीचौरा प्रतिशोध के शताब्दी वर्ष समेत देश को स्वतंत्र कराने में बलिदान देने वाले भारत मां के सपूतों की गाथा से पूरा आसमान रोशन हो उठा।
यह भी पढ़ें:Pakistan: 8 महीने की नहीं मिली सैलरी तो छोड़ दिया साथ, स्वदेश लौटे पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच