अयोध्या : 34 पीएचसी पर लगे आरोग्य मेले, देखे गए 1691 मरीज

अयोध्या : 34 पीएचसी पर लगे आरोग्य मेले, देखे गए 1691 मरीज

अमृत विचार, अयोध्या। जिले के सभी 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 1691 मरीज देखे गए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मेले का निरीक्षण किया। मेले में पुरुष मरीज 676, महिला 763 और 252 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मेले में 13 आयुष्मान कार्ड बने जबकि हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीजों की संख्या 345 रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंख के 10, लिवर के 39, बुखार के  67, सांस के 49, पेट के 127, शुगर के  66, चर्म रोग के 124 मरीज पाए गए। टीबी के संदिग्ध मरीजों की संख्या दस रही।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : अब निकल चुकी है अवध के सीने की कसक : साध्वी ऋतंभरा