अयोध्या : अब निकल चुकी है अवध के सीने की कसक : साध्वी ऋतंभरा
रामलला का दर्शन करने के बाद मंदिर निर्माण कार्यों का भी किया अवलोकन
अमृत विचार, अयोध्या। राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली साध्वी ऋतंभरा मंदिर निर्माण देखने के लिए रविवार को अयोध्या पहुंचीं। रामलला का दर्शन-पूजन कर गर्भगृह स्थल पर पहुंचते ही भावुक हो गईं।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में आना ही आनंद और प्रसन्नता का विषय रहता है, लेकिन इसके साथ ही आंदोलन की स्मृतियां भी जीवंत हो जाती हैं।
उन्होंने कहा कि जो सदियों से अवध के सीने में कसक थी अब निकल चुकी है और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। भारत में लाखों मंदिर हैं, लेकिन अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का यह मंदिर दृढ़ता का प्रतीक है।
यहां पहुंचने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय व अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। वहीं काशी में श्रृंगार गौरी की पूजन- अर्चन की मांग को लेकर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह हमारा अपना अधिकार है।
पठान फिल्म को लेकर साध्वी ने कहा कि जो कार्य हमारे मूल्यों को चोट पहुंचाता है हमें अपमानित करता है उसकी तरफ झांकना नहीं है। बॉलीवुड का यह रवैया रहा है। अब भारत जाग चुका है। संस्कृति व परंपरा का अपमान नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई ई - कोर्ट की ट्रेनिंग