अयोध्या : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई ई - कोर्ट की ट्रेनिंग

अयोध्या : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई ई - कोर्ट की ट्रेनिंग

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर तहसील सभागार में रविवार को तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ई कोर्ट के विषय में प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ।

 उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिवक्ता और लिपिकों के लिए ई कोर्ट प्रोजेक्ट संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान बार अध्यक्ष राम सजीवन पांडेय , मंत्री श्रीकांत मिश्र, अधिवक्ता आबाद अहमद खान, बृजेश तिवारी, आलोक सिंह, प्रमोद शर्मा, बृजेश यादव, घनश्याम वर्मा, पुष्पेंद्र मिश्र,अरुण मिश्र, आलोक सिंह व न्यायिक पेशकार कमल नयन सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, बोले- अखिलेश यादव जैसे लोग शाहरुख खान को देते हैं संरक्षण