बहराइच : कांजी हाउस में फिर एक मवेशी की हुई मौत
ठंड में कांजी हाउस के मवेशियों की नहीं हो रही देखभाल
अमृत विचार, मुर्तिहा, बहराइच। कांजी हाउस उर्रा में एक मवेशी की शनिवार रात को मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक भीषण ठंड में मवेशियों की देखभाल सही से नही हो रही है। जिससे आए दिन मौत हो रही है।
मिहिपुरवा विकास खंड अंर्तगत ग्राम पंचायत उर्रा में जिला पंचायत की ओर से कांजी हाउस का संचालन होता है। कांजी हाउस में छुट्टा मवेशियों को बांधा जा रहा है। लेकिन जो मवेशी बीमार हो रहे हैं, उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, सतीश श्रीवास्तव, राम नरेश मौर्य, अजय श्रीवास्तव आदि ने बताया कि कांजी हाउस में बंधे मवेशियों की हालत खराब है।
जो मवेशी बीमार हो रहे हैं, उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। जिससे शनिवार को एक गोवंश की मौत हो गई। इसी तरह एक माह पूर्व भी दो मवेशियों की मौत हो गई थी। डीएम के निर्देश पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। बाद में मामले में लीपापोती कर दी गई थी। इस मामले जिला पंचायत के एमए प्रदीप गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच करा रहे हैं। अगर ऐसा है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली : ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत