पेशेवर अपराधी को नहीं मिलेगी कोई छूट :जेल मंत्री

पेशेवर अपराधी को नहीं मिलेगी कोई छूट :जेल मंत्री

अमृत विचार, सुल्तानपुर। कारागार एवं होमगार्ड विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति शनिवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण किया और जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधी पेशेवर है तो योगी के राज में उसके लिये कोई छूट नहीं है। जो नियम है उसी नियम में रहना होगा।

मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े माफिया जेल में हैं। अनायास घटना में अगर कोई कैदी है तो उसके लिए हम लोग इंसानियत का व्यवहार और सुधारने का अवसर देते हैं। जिला कारागार में मंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल परिसर में साफ सफाई, कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, बंदीगृह, पुरुष और महिला बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने सीधे संवाद के दौरान कैदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं, अपराध का कारण, डिप्रेशन से मुक्ति, सजा से मुक्ति के पश्चात रोजगार की उपलब्धता, कौशल विकास के माध्यम से दिए जाने वाले प्रशिक्षण, भोजन, साफ सफाई के संबंध में विस्तृत संवाद किया। 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, विधायक सीताराम वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह आदि रहे।

ये भी पढ़ें -जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं :प्रो. निर्मला