अयोध्या : हाईकोर्ट के आदेश पर ढहाया गया अवैध निर्माण
अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार को तहसील क्षेत्र के अहरन सुवंश गांव में खेल मैदान की सुरक्षित भूमि से अवैध निर्माण ढहाया गया। इस दौरान एसडीएम समेत तहसील के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने बताया गांव के ही दो सगे भाई त्रिभुवन व रामभवन द्वारा कब्जा कर पक्का निर्माण किए जाने का महावीर द्वारा उच्च न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए 8 अगस्त 2021 को तहसील प्रशासन मिल्कीपुर को अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश पारित किया था।
आदेश पारित होने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बेदखली की कार्यवाही संपन्न करने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा शनिवार को अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। ग्राम सभा में स्थित खेल मैदान की भूमि पर अवैध निर्माण ढहाए जाने की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अमरजीत सिंह सहित पुलिसकर्मी व राजस्व कर्मी मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : गरीबों के लिए नहीं धनवानों के लिए खोला गया नजूल भूमि का फ्री-होल्ड : जयशंकर