हरदोई: महा उपभोक्ता लोक अदालत में निपटे 17 मुकदमे
By Jagat Mishra
On
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष बाबूप्रसाद, सदस्य दिलशाद अली व सुरभि अग्रवाल की पीठ ने ग्राहक मध्यस्थता समाधान के तहत आयोजित महा उपभोक्ता लोक अदालत में पक्षों के बीच आपसी सहमति के आधार पर 17 मुकदमों का निपटारा किया गया।
इस महा लोक अदालत में आयोग के अध्यक्ष ने पीड़ितों को 1,09,698 रूपये की चेकें प्रदान की। आयोग के सदस्य दिलशाद अली ने इस महा लोक अदालत में निस्तारित मामलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 13 परिवाद, 3 निष्पादन वाद तथा 1 प्रकीर्ण वाद कुल 17 मामलों का निपटारा किया गया।
ये भी पढ़ें - CM योगी ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, बोले- अमर्यादित बयान पर देश के जवानों से मांगें माफी