Sarapanch mahaavat marder Case: पत्नी की तहरीर पर पुलिस हत्यारोपितों की कर रही तलाश, 19वां आरोपी इस तरह से हुआ गिरफ्तार

हरदोई : एक हत्या के मामले में जमानत पर जेल रिहा हुए सरपंच महावत (48) के हत्यारों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मंगलवार रात पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल 19वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि, अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों को खोजने का भरसक प्रयास कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने 19वें आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि 07 अप्रैल को बेनीगंज थाना अंतर्गत अटिया मझिगवां गांव निवासी सरपंच महावत की पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। वर्ष 2009 में सरपंच ने अपनी बिरादरी के रामपाल की हत्या कर दी थी, इस हत्याकांड में सरपंच नामजद था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हाल में सरपंच जेल से जमानत पर रिहा होकर लौटा था। जेल से छूटने के बाद वह फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
सूत्रों की मानें तो, रामपाल की हत्या का बदला लेने के लिए कुछ लोगों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। पत्नी निर्मला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने 09 नाजमद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आज़ाद, इंतज़ारी, वीरू, राहुल, नीता, रूप, सरबत्तो, सर्वेश, किशोर, चांद, सलमान, हौसला हरिपाल, लीला, मनीषा, उपासना उर्फ जुलानिया व धीरू की गिरफ्तारी की थी। मंगलवार रात पुलिस ने नटपुरवा मजरा अटिया मझिगवां निवासी 19वें हत्यारोपी गेंडा उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow News : फैक्ट्री के पीछे गोवंश का वध कर मांस बेचने की फिराक में था किराना व्यापारी