गौतमबुद्ध नगर: Aishwarya Rai के फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर ठगों ने किया बड़ा कांड, विदेश से जुड़ा है Connection
.jpg)
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। साइबर क्राइम की जड़ें नोएडा एनसीआर में बेहद गहरी हो गयी हैं। आम आदमी ही नहीं सेलिब्रिटी के नाम से भी लगातार फ्रॉड करने से साइबर अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में पुलिस ने तीन ऐसे विदेशी नागरिकों को पकड़ा है जिन्होंने मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम का फर्जी पासपोर्ट बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ शातिर बदमाशों ने ऐश्वर्या राय के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनाया और लोगों के साथ ठगी की। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन विदेशी बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी कर रहे थे।
पुलिस ने इन बदमाशों के पास के अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नाम का फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया है। मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अभिषेक वर्मा ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले तीन विदेशियों को कथित रूप से साइबर धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उनके पास एक फर्जी पासपोर्ट पाया गया है। यह फिल्म स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर बनाया गया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया है कि यह मामला तब सामने आया जब सेना से रिटायर्ड एक कर्नल पुलिस में साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में 1.81 करोड़ रुपये की ठगी होने का मामला दर्ज करवाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से दो नाइजीरिया और एक घाना का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें - गौतमबुद्ध नगर: पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश