मतदाता पहचान पत्र से आधार को लिंक नहीं करने वालों के नाम मतदाता सूची से नहीं हटेंगे: सरकार
By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि जिन लोगों ने अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार को लिंक नहीं किया है, उनके नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाएंगे। कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
ये पढ़ें:-आतंकवाद के खात्मे पर ध्यान दे पाकिस्तान : अनुराग ठाकुर
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विधि (संशोधन) अधिनियम, 2021 में इसका प्रावधान है कि निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों को मतदाता अपनी आधार संख्या मुहैया कराएं और यह स्वैच्छिक होता है।
मंत्री से यह सवाल किया गया था कि जिन लोगों के मतदाता पहचान पत्र आधार के साथ लिंक नहीं है, क्या उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे? इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि नहीं।
ये पढ़ें:-चलती कार में आग लगने से सरकारी अध्यापक जिंदा जला, मौत