Besharam Rang Controversy : प्रकाश से स्वरा तक पठान की पादुकोण के सपोर्ट में उतरे सिनेमा के ये सितारे
मुबंई। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म पठान का गाना 'बेशर्म रंग' जब से रिलीज हुआ है विवाद के घेरे में आ गया है। दीपिका को जमकर ट्रोल किया जा रहा जिसके बाद उनके सपोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और प्रकाश राज सहित सिनेमा जगत के लोग उतर आए हैं।
ये भी पढ़ें:-'दुनिया कुछ भी कर ले, हम जैसे लोग जिंदा रहेंगे', पठान फिल्म विवाद पर आया SRK का बयान
'बेशर्म रंग' Controversy की वजह
दरअसल, फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने में दीपिका भगवा रंग की बिकनी सूट पहनी हैं, जिसे लेकर हिंदु संगठन, सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर राजनीतिक गलियारों तक विरोध किया जा रहा है।
बॉयकाट का उठा स्वर
दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक गाने में इस सीन को कट करने की मांग उठी है। साथ ही पठान के बॉयकाट का स्वर भी उठने लगा है। जिसके बाद सिनेमा जगत के तमाम कलाकार व फिल्म डायरेक्टर दीपिका के सपोर्ट में उतर आए।
किसने क्या कहा-
स्वरा भास्कर ने दीपिका पादुकोण का सपोर्ट करते हुए लिखा- मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से...एक्ट्रेस के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते।
दीपिका के सपोर्ट में एक्टर प्रकाश राज ने लिखा- बेशर्म BIGOTS...जब रेपिस्ट को भगवा कपड़े पहना हुआ शख्स को हार पहना देता है, हेट स्पीचेस देता है, बच्चियों से जब भगवाधारी स्वामी रेप करते हैं तो ये सब ठीक है। लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं पहन सकते। पूछ रहा हूं बस...ऐसी चीजों को कब तक हम बर्दाश्त करेंगे।
सिंगर कैरालिसा ने बेशर्म रंग गाने पर अपनी राय दी। उन्होंने लिखा कि भगवा रंग स्कूल से जुड़ाव है जो राष्ट्रीय ध्वज में है। मुझे ये याद है कि ये निस्वार्थता और साहस का प्रतीक है। फिल्म में उपयोग किए गए कॉसटूम की तुलना में और कई भी गंभीर मुद्दे हैं जिन पर लोगों को ध्यान देना चाहिए।
पायल रोहतगी ने दीपिका के सपोर्ट में लिखा कि ऐसा तो बिल्कुल नहीं है कि सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर को दीपिका ने बिकनी में रखा है।
रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने पठान का समर्थन करते हुए लिखा - शाहरूख खान पर जो नफरत भरे हमले हो रहे हैं उसकी फिल्म इंडस्ट्री में सबको निंदा करनी चाहिए। मनोरजन और सिनेमा के एक राजदूत के तौर पर शाहरुख खान ने हमारी बिरादरी और भारत में बहुत ज्यादा योगदान दिया है। मूर्खतापूर्क सिद्धांतों वाले लोगों को कृप्या शांत रहने के लिए कहा जाए।
ये भी पढ़ें:-Google पर Most Searched Asian Actress बनीं Katrina Kaif