बरेली: जी-20 समिट में भेजी जाएगी विश्वविद्यालय की टीम
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पांचाल संग्रहालय में स्थित प्रेक्षा गृह में बुधवार को रुहेलखंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन (आरआईएफ) और एमआईईटी मेरठ के मध्य एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षर किया गया। इससे पहले एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एमआईईटी ग्रुप मेरठ के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने अपने आसपास के बिजनेस अवसर को चिह्नित कर स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढे़ं- बरेली: नो-ड्यूज के लिए पार्षदों को जमा करने होंगे निगम से मिले सिम
उनके अनुसार बरेली के स्मार्ट सिटी बनने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नए-नए अवसर सामने आने लगे हैं। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने नोएडा में होने वाले जी-20 समिट में आरआईएफ और विश्वविद्यालय की एक टीम भेजने की बात कही। यह टीम वहां पर आरआईएफ द्वारा संचालित सभी गतिविधियों का प्रदर्शन करेगी। आगामी 15 फरवरी को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर तीन आईडियाथॉन, हैकथॉन और विभिन्न स्टार्टअप के लिए प्रादेशिक स्तर की बेस्ट आईडिया प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए सुझाव दिया।
समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कार्यक्रम स्टार्टअप के अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ-साथ बरेली व आसपास के मंडल में इंक्यूबेशन और इनोवेशन को बढ़ावा देना होगा। यह समझौता प्रदेश के युवा उम्मीदवारों और तकनीकी, प्रबंधिकी, फार्मेसी इत्यादि के छात्रों को एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। इस एमओयू को रुहेलखंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी डा. यतेंद्र कुमार और एमआईईटी ग्रुप मेरठ के वाइस चेयरमैन ने कुलपति की उपस्थिति में किया।
इस दौरान कुलसचिव डा. राजीव कुमार, आरआईएफ की निदेशक प्रो. शोभना सिंह, प्रो. संजय मिश्रा, प्रो. एसके पांडेय, प्रो. विजय बहादुर यादव, डा. विशाल सक्सेना, प्रो. एसके तोमर, डा. अतुल कटियार, डा. पवन सिंह, डा. आशुतोष प्रिय, डा. हेमंत शुल्का, डा. संजय पटेल, प्रो. ऋशेंद्र वर्मा, नवनीत कुमार शुक्ला, रोबिन कुमार, शुभि अग्रवाल, रेहान अहमद, तपन कुमार, वरुण कुमार मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: पेट में शिशु की मौत के मामले की जांच अटकी, डॉक्टरों ने अभी तक नहीं दर्ज कराए बयान