बरेली: इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी लाल फाटक रेलवे क्रासिंग

बरेली, अमृत विचार। ब्रिटिश कालीन लाल फाटक रेलवे क्रासिंग आने वाले दिनों में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। बदायूं की तरफ जाने वाले राहगीरों और खास तौर से चनहेटी समेत आसपास के ग्रामीणों ने इस रेलवे क्रासिंग पर तमाम तकलीफों का सामना किया है। कभी जाम में फंसकर तो कभी बंद फाटक का खुलने तक इंतजार करने में। लाल फाटक रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद दो लेन पर ट्रैफिक चालू होने से बीते दिनों जहां इस तकलीफ से निजात मिली। तो वहीं आने वाले दिनों में आरओबी की सभी लेन ट्रैफिक चालू होने और अंडरपास निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस रेलवे क्रासिंग से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा, फिर रेलवे यह क्रासिंग बंद कर देगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: पति ने किया पत्नी को बदनाम, पिटाई से तंग महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची
लाल फाटक पर बरेली लखनऊ रेल मार्ग व बरेली चंदौसी रेल मार्ग मौजूद हैं। इन दोनों ही रेल मार्गों की रेलवे क्रासिंग के बीच अभयपुर गांव पड़ता है। इसके अलावा झील गौटिया, बरकलीगंज, चनहेटी, कांधरपुर, बारीनगला, अभयपुर गौटिया समेत लगभग दो दर्जन गांव के ग्रामीणों ने सालों तक लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर तकलीफें सही हैं। अब उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान इस क्रासिंग को बंद करने की जानकारी थी। दो दर्जन गांवों को शहर से जोड़ने के लिए अंडरपास निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
जिससे इन गांवों की लगभग 50 हजार आबादी को राहत मिलेगी। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की माने तो बरेली की साइड अंडरपास का कार्य पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा दीवारें डालने और अप्रोच रोड बनाने का काम चल रहा है। रेलवे लाइनों के नीचे ब्लाक लेकर सेगमेंट बाक्स रखने का काम कई महीने पहले कर दिया गया था। बाक्स टू बाक्स रेल लाइन के नीचे टनल का काम पूरा भी हो चुका है। अब खुली सड़क से टनल को जोड़ने का काम जारी है। यह अंडरपास लगभग 240 मीटर लंबा है।
अंडरपास चालू होते ही शुरू होगी क्रासिंग बंद करने की प्रक्रिया
जनवरी या फरवरी तक अंडरपास में वाहन चलने के बाद लाल फाटक रेलवे क्रासिंग को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि लाल फाटक रेलवे ओवर ब्रिज की दो लेन आरंभ हो चुकी हैं। राज्य सरकार की एजेंसी सेतु निर्माण विभाग द्वारा बाकी कार्य पूरा करने के बाद सभी लेन चालू कर दी जाएंगी। बाद में अंडरपास तैयार कर यहां मौजूद रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: सफाई करते समय कर्मचारी की मौत, मचा हड़कंप