बरेली: पति ने किया पत्नी को बदनाम, पिटाई से तंग महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची
बरेली, अमृत विचार। एक महिला को बदनाम करने के लिए पति ने सारी हदें पार कर दीं। महिला पर दूसरे युवक से संबंध होने के शक में उसकी बुरी तरह पिटाई भी लगाई। जिससे तंग आकर महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। थाना आंवला की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पड़ोसी से संबंध होने के शक में उसने कई बार महिला की पिटाई लगाई। यहां तक कि ट्रेन के डिब्बों में उसने अपनी पत्नी को कॉलगर्ल बता कर नंबर तक लिख दिया। महिला ने आज पति की शिकायत एसएसपी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सफाई करते समय कर्मचारी की मौत, मचा हड़कंप
