अयोध्या : सिंधी समाज के दो संत आज पहुंचेंगे अयोध्या, होगा स्वागत

अयोध्या : सिंधी समाज के दो संत आज पहुंचेंगे अयोध्या, होगा स्वागत

अमृत विचार, अयोध्या। सिंध प्रांत से भारत की सत्संग यात्रा पर निकले हाजरा हजूर साईं साधराम साहिब व शहजादा साईं रोहित लाल मंगलवार को जनपद के रामनगर कॉलोनी पहुंचेंगे। संत नवलराम द्वार पर संत सतरामदास मंडल और सिंधी सेंट्रल पंचायत के लोग उनका स्वागत करेंगे।

 प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि दोनों संत वाराणसी से चलकर देर शाम कॉलोनी पहुंचेंगे। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी व एसएसडी मंडल के राजकुमार रामानी ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं के लिए टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि साईं साधराम साहिब का सत्संग कालोनी स्थित प्रभु झुलेलाल मंच पर होगा। इस अवसर पर मुकेश रामानी, बलदेव आडवाणी, सौरभ लखमानी, योगेश बजाज मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मान भवन संहिता बदल देगी अयोध्या महानगर की तस्वीर