बरेली: धोखाधड़ी कर जालसाज ने निकाले ग्रामीणों के खातों से 35 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस
बरेली, अमृत विचार। ग्रामीणों को श्रम विभाग का सर्वे करने वाला अधिकारी बताकर एक जालसाज ने महिला समेत तीन ग्रामीणों के खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए। जब अगले दिन ग्रामीणों को इसका पता चला तो उन लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शादी समारोह से लौट रहे थाने में तैनात चौकीदार की मौत, एक ही बाइक पर चार लोग थे सवार
क्या है मामला?
मामला थाना देवरनिया के गांव अमृता का है। जहां ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले गांव में एक युवक अपने आप को श्रम विभाग का सर्वे अधिकारी बताकर आया था। उसने सर्वे की बात कर ग्रामीणों से ई-श्रम कार्ड और श्रम कार्ड वाले रुपये मिलवाने के नाम पर आधार कार्ड, बैंक की पासबुक व बैंक से लिंक नंबर लेने के साथ ही एक बायोमेट्रिक मशीन पर गांव के ही ननकी अकील अहमद, मोहम्मद हनीफ के अंगूठे लगवा लिए। सुबह उन्हें पता चला कि उनके खाते से रुपये निकाले गए हैं।
उन्होंने बताया कि ननकी के खाते से 20 हजार रुपये, अकील अहमद के खाते से पांच हजार रुपये और मोहम्मद हनीफ के खाते से भी पांच हजार रुपये निकाले गए। इस मामले में इंस्पेक्ट्रर देवरनिया इंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है। जालसाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पति को चोरी के केस में फंसाया, जेल से छूटा तो 5 बच्चे छोड़ प्रेमी संग भागी