Good News: 27 में से 6 ट्रेनें बरेली रुकेंगी, आने-जाने का ये रहेगा समय, जानें कौन-कौनसे स्टेशन से गुजरेंगी
बरेली, अमृत विचार : पूर्वोत्तर रेलवे रविवार को 27 विशेष ट्रेनें चला रहा है। इनमें से छह ट्रेनों का बरेली जंक्शन पर ठहराव रहेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी लालकुआं से दोपहर 1.10 बजे चलकर अपराह्न 3.15 बजे बरेली आएगी। यहां से बदायूं, कासगंज होते हुए राजकोट को जाएगी। 05098 दौराई-टनकपुर विशेष गाड़ी शाम 4 बजे दौराई से चलकर सुबह 6.25 बजे यहां आएगी और टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी।
05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी, अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे चलकर दोपहर दो बजे बरेली आएगी। यहां से शाहजहांपुर सीतापुर होते हुए दोपहर दो बजे छपरा पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा 04032 विशेष गाड़ी आनंद विहार से सुबह 5 बजे चलकर 10 बजे जंक्शन पर आएगी।
यहां रुकने के बाद शाहजहांपुर होते हुए सहरसा जाएगी। 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी रात 8 बजे सहरसा से चलकर दूसरे दिन रात 9 बजे जंक्शन पर आएगी। 04005 जयनगर-दिल्ली विशेष गाड़ी रात 1.30 बजे जयनगर से चलकर उसी दिन रात में नौ बजे यहां आएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: एक्शन में SSP अनुराग आर्य, 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड