बरेली में गोलियों से गूंजा बाजार, जनसेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या...मची भगदड़
बरेली/बिथरी, अमृत विचार : अपना जनसेवा केंद्र बंद करके घर लौट रहे युवक को रजऊ परसपुर बाजार में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। सरेशाम हुई इस वारदात से बाजार में भगदड़ मच गई। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस ने काफी लोगों से पूछताछ की लेकिन दहशत के कारण किसी ने हमलावरों को पहचानने की बात नहीं कुबूली। देर रात युवक की पत्नी की ओर से गांव के ही तीन लोगों समेत चार के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
रजऊ परसपुर गांव में रहने वाले 28 वर्षीय नन्हे बाबू कुछ ही दूर चौराहे पर जनसेवा केंद्र चलाते थे। बुधवार शाम करीब 7.30 बजे नन्हें जनसेवा केंद्र बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रजऊ परसपुर बाजार में पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही नन्हें जमीन पर गिर गए। बाजार में इस दौरान अच्छी-खासी भीड़ थी, गोली चलने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर परिजनों के साथ बिथरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल नन्हें को पहले प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल और फिर भोजीपुरा में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।
कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ हाईवे नितिन कुमार ने घटनास्थल पर पूछताछ की लेकिन वारदात के दौरान मौजूद लोगों ने हमलावरों को पहचानने से इन्कार कर दिया। नन्हें की पत्नी अंकिता ने देर रात थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर दी। इसमें गांव के ही भूरे, राजवीर, चंचल और फरीदपुर के गांव केसरपुर निवासी पुत्तू पर नन्हें की हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
साल भर पहले प्लॉट को लेकर हुआ था विवाद
नन्हे और भूरा यादव के बीच एक साल पहले एक प्लॉट को लेकर विवाद हुआ था। इसकी रंजिश अब तक चली आ रही थी। गांव के लोगों के मुताबिक चार महीने पहले नन्हें बाबू के खिलाफ भूरा यादव के भाई पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने नन्हें को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। दो महीने पहले नन्हें जमानत पर बाहर आ गया था।
मृतक युवक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी- नितिन कुमार, सीओ हाईवे।
प्रेमनगर के अस्पताल में नहीं किया भर्ती भोजीपुरा पहुंचने से पहले तोड़ा दम
नन्हे को हमलावरों ने सिर में गोली मारी थी। कुछ ही दूरी पर घर होने की वजह से चंद मिनट बाद ही नन्हे के परिजन मौके पर पहुंच गए। पहले उन्हें प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज ले गई लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हो गई कुटाई, लड़की को भी परिजनों ने खूब पीटा...जानिए पूरा मामला