साइबर धोखाधड़ी कर Retired Captain से 11 करोड़ रुपये ठगे, एक गिरफ्तार

साइबर धोखाधड़ी कर Retired Captain से 11 करोड़ रुपये ठगे, एक गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई में 75 वर्षीय एक सेवानिवृत्त कैप्टन ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर आकर्षक मुनाफे के लालच में आकर साइबर धोखाधड़ी में चार माह में 11.16 करोड़ रुपये गंवा दिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामले में कुख्यात बदमाश कैफ इब्राहिम मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 डेबिट कार्ड और 12 चेक बुक बरामद की हैं। पीड़ित की शेयर बाजार में निवेश में गहरी रुचि थी तथा उन्हें साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया था।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में पीड़ित को अपने ऑनलाइन निवेश खाते में मुनाफा दिखाई दिया। हालांकि, जब उन्होंने अपना मुनाफा निकालने की कोशिश की तो उन्हें 20 प्रतिशत सेवा कर शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया। पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, इसलिए उन्होंने दक्षिण साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, ‘‘इस साल अगस्त और नवंबर के बीच पीड़ित से 11.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई।’’

जांच के दौरान अधिकारियों को पता चला कि जालसाजों ने रुपये निकालने के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया। पीड़ित ने इन खातों में 22 बार धन राशि अंतरित की थी। दो खातों की निगरानी करने पर पुलिस को पता चला कि एक महिला ने चेक के माध्यम से छह लाख रुपये निकाले थे, जिसने ‘केवाईसी’ सत्यापन के लिए पैन कार्ड उपलब्ध कराया था।

पूछताछ में महिला ने कैफ इब्राहिम मंसूरी के कहने पर रुपये निकालने की बात कबूल की। पुलिस ने मंसूरी को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार किया, जहां उसके पास 12 विभिन्न बैंक खातों से जुड़े 33 डेबिट कार्ड मिले जिनका इस्तेमाल पीड़ित की धन राशि से 44 लाख रुपये अंतरित करने के लिए किया गया था। अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:-अमेरिका में प्रवासियों के अवैध प्रवेश को रोकने पर मेक्सिको सहमत: ट्रंप

ताजा समाचार

ऑस्ट्रेलिया: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध से जुड़े विधेयक पर सीनेट में चर्चा
ऋषभ पंत और हमारी विचारधारा में अंतर था, रुपए से इसका कोई लेना देना नहीं: पार्थ जिंदल
उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत
Kanpur: गंगा जल आचमन लायक नहीं; सैंपल फेल, यूपीपीसीबी के अधिकारी बोले- गंगा का पानी सिर्फ नहाने लायक...जल्द करेंगे सभी नालों का निरीक्षण
Unnao: बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामला...सीबीआई के गवाह ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
अयोध्या: 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज