अयोध्या :  यूपी बोर्ड परीक्षा कापी मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान पर की चर्चा

राजकरण इंटर कॉलेज में हुई माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक

अयोध्या :  यूपी बोर्ड परीक्षा कापी मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान पर की चर्चा

डीआईओएस से वार्ता के बाद विद्यालयों ने बिल भेजने का दिया आश्वासन

अमृत विचार, अयोध्या। वर्ष 2022 में संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का अभी शिक्षकों को पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो पाया है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने राजकरण इण्टर कॉलेज में बैठक कर पारिश्रमिक भुगतान सहित अन्य शिक्षक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।

जिला मंत्री आलोक तिवारी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, नगर मंत्री डॉ.पंकज शुक्ल, विनोद कुमार मिश्र के साथ जनपद के बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान करके वर्ष 2022 की बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बिल एवं दैनिक भत्ता बिल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भिजवाने की बात की। संगठन के प्रयास से जिला विद्यालय निरीक्षक ने मूल्यांकन केंद्रों को तत्काल बिल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

शिक्षक नेताओं ने विद्यालय के इकाई अध्यक्ष, मंत्री व सदस्यों से मिलकर विद्यालय स्तर की समस्याओं को जाना।  मूल्यांकन केंद्रों के प्रधानाचार्य फार्ब्स इंटर कॉलेज, एमएलएमएल इंटर कॉलेज व राजकरण इंटर कॉलेज ने बताया कि दो दिन के अंदर मूल्यांकन बिल एवं दैनिक भत्ता बिल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पारण के लिए भेज दिया जायेगा।

इसके अलावा पदाधिकारियों ने विद्यालय स्तर पर लंबित शिक्षक साथियों के अवशेष प्रकरण पदोन्नत प्रकरण चयन वेतनमान प्रकरण आदि शीघ्र निस्तारित करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य से वार्ता की। मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ने जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह जनपद के विद्यालयों का दौरा करके शिक्षक समस्याओं को निस्तारित कराएं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : 10 दिसम्बर तक दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि , नई समय सारिणी जारी