अयोध्या : प्राथमिक विद्यालय में गंदगी देख भड़के एसडीएम, लगाई फटकार

अयोध्या : प्राथमिक विद्यालय में गंदगी देख भड़के एसडीएम, लगाई फटकार

अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र के मीठे गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाओं का बुधवार को एसडीएम ने जायजा लिया। विद्यालय में व्याप्त गंदगी और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम न मिलने से प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। वहीं विद्यालय में शिक्षकों के अभाव को लेकर एबीएसए अयोध्या को पत्र लिखकर अवगत कराया।

एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने प्राथमिक विद्यालय में लगे हैंडपंप से दूषित पानी आने को लेकर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को तत्काल प्रभाव से हैंडपंप ठीक कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ उन्होंने विद्यालय में बन रहे एमडीएम को भी चखकर उसकी गुणवत्ता परखी, कमी पाए जाने पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।  एसडीएम ने बताया कि विद्यालय मात्र दो शिक्षकों के सहारे ही चल रहा है। विद्यालय में शिक्षकों का अभाव है, इसके लिए एबीएसए अयोध्या को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

कम धान खरीद पर बिफरे, सुनी किसानों की समस्याएं

क्षेत्र में धन खरीद की स्थिति का जायजा लेने निकले रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं के बावत भी जानकारी हासिल की और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 बुधवार को निरीक्षण के दौरान विधायक ने धान खरीद को लेकर केंद्र प्रभारी से जानकारी ली तो पता चला कि यहां धान खरीद का 50 हजार क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष अब तक महज 9 हजार क्विंटल खरीद हो पाई है। केंद्र पर कम धान खरीद को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बताया गया कि क्षेत्रीय 71222 किसानों की सुविधा के लिए दो कांटे लगाए गए हैं और समय से भुगतान भी हो रहा है। यादव ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही धान खरीद में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े:-रामपथ चौड़ीकरण: रोज करें 10 बैनामा, तत्काल कराएं ध्वस्तीकरण