लखनऊ : पुलिस ने मांगे फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज

लखनऊ : पुलिस ने मांगे फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज

अमृत विचार लखनऊ। गोमती नगर पुलिस ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के 16 भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री के अभिलेख मांगे हैं, जिनकी जांच करने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। इस फर्जीवाड़े में 54 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसमें क्रेता-विक्रेता कर्मचारी शामिल हैं।

 

करीब दो साल पहले गोमती नगर में प्राधिकरण की कई योजनाओं के 16 भूखंड फर्जी रजिस्ट्री कर बेच दिए गए थे, जिसमें प्राधिकरण के कई कर्मचारी शामिल हैं। उस समय प्राधिकरण ने कमेटी बनाकर जांच कराई थी, जिसमें क्रेता-विक्रेता कर्मचारी समेत 54 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई। अब इस मामले में दोषियों पर प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को गाेमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने लिए तहरीर दी गई है, जो अभी दर्ज नहीं हुई है।

 

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पहले मामले की जांच करेंगे। इसके लिए प्राधिकरण से रजिस्ट्री संबंधित अभिलेख मांगे हैं। जांच के बाद ही संबंधित पर एफआईआर दर्ज करेंगे। इसमें काफी संख्या में लाेग शामिल हैं। वहीं, सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर दे दी गई है। पुलिस कार्रवाई करेगी। 

 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ :महिलाओं के साथ लूट करने के अभियुक्त को कारावास की सजा