लखनऊ सम्भाग की ओर से आयोजित 11 जनपदों की इंस्पायर अवार्ड मानक जनपदीय प्रदर्शनी का परिणाम जारी, ये बाल वैज्ञानिक हुए चयनित
लखनऊ अमृत विचार। इंस्पायर अवार्ड 2021-22 के जनपद स्तरीय प्रदर्शनी (District Level Exhibition of Inspire Award 2021-22) का आयोजन में चयनित बाल वैज्ञानिकों का परिणाम जारी कर दिया गया है। जेडी माध्यमिक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया इस प्रदर्शनी में 11 जनपदों के 162 नवाचारी मॉडल छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में प्रत्येक मॉडल का मूल्यांकन विज्ञान क्षेत्र से संबंधित वैज्ञानिक डॉ ऋचा पांडे वरिष्ठ वैज्ञानिक सीडीआरआई लखनऊ, डॉ अशोक कुमार मिश्रा प्रोफेसर डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ एवं कमलेश कुमार शर्मा वैज्ञानिक अंतरिक्ष विभाग इसरो भारत सरकार द्वारा किया गया, प्रदर्शनी में पंजीकरण एवं मूल्यांकन का कार्य मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य पवन कुमार तिवारी ,केके त्रिपाठी , पूनम मिश्रा एवं पूजा कटियार द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने किया था। इसके अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल सुरेंद्र कुमार तिवारी, उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र, संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) दिनेश कुमार सिंह राठौर , सह जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह , सह जिला विद्यालय निरीक्षक पूनम शाही, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार उपस्थित थे। वहीं सभी आयोजनों का संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ की प्रवक्ता वंदना तिवारी ने किया।
इन जिलों के बाल वैज्ञानिक हुए चयनित
प्रदर्शनी में लखनऊ से 5 , हरदोई से 3 ,बाराबंकी से 3, लखीमपुर खीरी से 2, फैजाबाद से 1, सीतापुर से 2,उन्नाव ,रायबरेली, अंबेडकरनगर ,अमेठी और सुल्तानपुर जनपद से 1-1 मॉडल (कुल 21मॉडल) राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयनित हुए हैं । प्रदर्शनी के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने सभी निर्णायकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, प्रदर्शनी के पर्यवेक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के वैज्ञानिक डॉ मोहम्मद रईस शेख को उत्तरदायित्व दिया गया था, जो स्वयं प्रदर्शनी में उपस्थित रहे।
राज्य स्तर पर इन बाल वैज्ञानिकों के चयनित हुए मॉडल
क्रम संख्या छात्र - छात्रा का नाम रेफेरेंस नंबर जिला विद्यालय का नाम प्रोजेक्ट का शीर्षक
1 प्रियांशु साहू 21UP3110002 लखनऊ मानक नगर रेलवे इण्टर कॉलेज , लखनऊ PUBLIC SAFETY BELL (PSB)
2 त्रिनाभा दीक्षित 21UP3110014 लखनऊ मोंट फोर्ट इण्टर कॉलेज , लखनऊ 5th GENERATION DRAINAGE
3 अविरल दीक्षित 21UP3109984 लखनऊ रानी लक्ष्मी बाई मेमो० स्कूल, सेक्टर 3, विकास नगर, लखनऊ AN INNOVATION FOR
AFFORDABLE PURIFIER
4 ज़ुहम खान 21UP3110029 लखनऊ राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज , मलिहाबाद , लखनऊ MULTIPURPOSE CONVERTIBLE
CHAIR FOR SAVING SPACE
5 राजा बाबू 21UP3110032 लखनऊ राजकीय हाई स्कूल, धोरहरा, लखनऊ HOME MADE CLOTHES SPIN DRYER
6 अखिल मिश्रा 21UP3109576 हरदोई डी०पी०एस०डी० पब्लिक स्कूल, बिलग्राम , हरदोई SMART STREET LIGHT WITH
CAMERA
7 अंशी देवी 21UP3109612 हरदोई गाँधी इण्टर कॉलेज, बेनीगंज, हरदोई LPG CYLINDER SAFETY KIT
8 चांदनी पांडा 21UP3109630 हरदोई जी०एच०एस०एस० , मझिला, हरदोई A SMALL FOLDING SHEET FOR
TRAVELLING
9 निधि 21UP3108950 बाराबंकी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ,बाराबंकी WEIGHT CARRYING TOOL
10 अमर सिंह 21UP3108957 बाराबंकी पी०एम०वी० सरसा, सिद्धौर, बाराबंकी SNAKE CATCHING
11 पूजा 21UP3108994 बाराबंकी पू०मा०वि० अगेहरा, सिरौली , गौसपुर, बाराबंकी SOFESTICATED THRESHER
12 सुधांशु मिश्रा 21UP3109922 लखीमपुर खीरी पाल इंतेर्नातिओनल स्कूल, लखीमपुर खीरी VOICING SYSTEM CONTROL
HOME
APPLIANCE FOR HANDICAPPED PERSON
13 अर्पित यादव 21UP31099 लखीमपुर खीरी एबलान पब्लिक स्कूल, निघासन, लखीमपुर खीरी CYLINDER LIFTER
14 पार्वती गुप्ता 21UP3109271 फैजाबाद(अयोध्या) राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज , रुदौली , फैजाबाद SELF DEFENDING
GADGET
15 महकदीप कौर 21UP3110466 सीतापुर एलपीस ग्लोबल स्कूल, सीतापुर SMART CHAIR
16 कीर्ति मौर्या 21UP3110473 सीतापुर किसान इण्टर कॉलेज, सीतापुर REWARDING TEACHING KIOSK
17 श्रेया मिश्रा 21UP3110509 उन्नाव एम०आर०आर०एस० इण्टर कॉलेज , पुरवा, उन्नाव DIVYANG CYCLE KO AUR SARAL
BANANA
18 सोनाली जयसवाल 21UP3110355 रायबरेली राजकीय हाई स्कूल , पिंडारी कला , रायबरेली KNIFE WITH RUBBER CAP TO
PREVENT THUMB INJURY
19 राघवेंद्र चतुर्वेदी 21UP3108893 अम्बेडकरनगर आदर्श जनता इण्टर कॉलेज , अम्बेडकरनगर CYCLE TROLLEY
20 प्रेरणा त्रिपाठी 21UP3108895 अमेठी एस०डी०एस०वि० मंदिर इण्टर कॉलेज अमेठी TO PREVENT ROAD ACCIDENT BY
REDUCING SPEED OF VECHILE
21 प्रशांत यादव 21UP3110498 सुल्तानपुर एस०वी०एन० इण्टर कॉलेज, कलम, सुल्तानपुर ELECTRICITY GENERATING BY STAIRS AND ROAD BREAKER
कोट..................
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना विज्ञान के क्षेत्र में भारत वर्ष के लाखों नौनिहालों को स्वावलंबी बनाने का सबसे सरल पथ का कार्य कर रहा है,इस योजना में अधिक से अधिक रूचि लेकर हम सबको इसके ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार की आवश्यकता है
डॉ दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल
ये भी पढ़े-: लखनऊ में 11 जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने इसरो और सीडीआरआई के वैज्ञानिकों को किया हैरान