गुजरात चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ पर सिद्धरमैया ने कहा- राज्यों के चुनावों का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं

गुजरात चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ पर सिद्धरमैया ने कहा- राज्यों के चुनावों का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं

बेंगलुरु। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम को अगले साल अप्रैल-मई में कर्नाटक में होने वाले चुनाव के नतीजों का संकेतक बताने वाले दावों को खारिज करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि इन चुनावों में स्थानीय मुद्दे हावी रहते हैं।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट सचिव ने कहा- केंद्रीय एजेंसी तूफान की आशंका वाले राज्यों की मदद के लिए तैयार

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक कारणों से सीमा विवाद को तूल दे रहा है। सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अब तक सर्वदलीय बैठक बुला लेनी चाहिए थी। 

गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धरमैया ने कहा, देखते हैं कि आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम आने पर क्या होता है। कुछ समाचार चैनलों ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के आगे रहने, जबकि कुछ अन्य ने भाजपा के आगे रहने का अनुमान जताया है, और कांटे की टक्कर रहने की बात कही है। सिद्धरमैया ने कहा, समाचार चैनलों के अनुसार गुजरात में भाजपा आगे है। परिणाम आने दीजिए। किसी भी चुनाव में हमें जनादेश का सम्मान करना होगा।

यहां, पत्रकारों से बातचीत में हालांकि उन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया कि गुजरात चुनाव के परिणाम अगले साल होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों के संकेतक होंगे। उन्होंने सवाल किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणामों का असर क्यों नहीं पड़ेगा, जहां भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी।

पंजाब में इस साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव हुए थे। सिद्धरमैया ने कहा, एक राज्य के चुनाव का दूसरे राज्य से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि स्थानीय मुद्दे, प्रशासन और लोगों की भावनाएं अलग-अलग होती हैं। 

संसदीय चुनाव में अलग बात होती है, क्योंकि वहां राष्ट्रीय मुद्दे प्रमुख होते हैं। विधानसभा चुनाव में राज्य विशेष के मुद्दे महत्वपूर्ण होते हैं। गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल में राज्य में भाजपा की सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है, ऐसे में बोम्मई ने विश्वास जताया है कि कनार्टक में सत्तारूढ़ दल के पक्ष में जनादेश की लहर संभव है।

सोमवार को विभिन्न एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा की वापसी होने और हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर का अनुमान जताया गया है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना आठ दिसंबर को होगी। 

ये भी पढ़ें- किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस का शुक्रवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन

 

ताजा समाचार

'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी