भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की राहुल गांधी की शिकायत, इस मामले में दर्ज कराई आपत्ति
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘भारतीय संविधान को खत्म करने’ संबंधी बयान देने और ‘राज्यों को एक-दूसरे से लड़ाने’ का प्रयास करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां निर्वाचन आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे आदर्श आचार संहिता के ‘घोर उल्लंघन’ के लिए कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया।
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मेघवाल ने कहा, ‘‘हमने आयोग को बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छह नवंबर को एक बार फिर झूठ बोलने की कोशिश की। महाराष्ट्र चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने राज्यों को एक-दूसरे से लड़ाने का प्रयास किया।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (राहुल गांधी) संविधान की प्रति लहराकर फिर झूठ बोला कि भाजपा उसे खत्म करना चाहती है। यह गलत है। हमने चुनाव आयोग से कहा कि इसे रोका जाना चाहिए। हमने आयोग से यह भी कहा कि राहुल गांधी चेतावनियों और नोटिस के बावजूद लगातार ऐसा कर रहे हैं। हमने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।’’
भाजपा की शिकायत के मुताबिक छह नवंबर को मुंबई में एक चुनावी रैली में राहुल ने दावा किया था कि एप्पल आईफोन और बोइंग विमान महाराष्ट्र से छीनकर दूसरे राज्यों में बनाए जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारत के संविधान को नष्ट करना चाहते हैं।
ये भी पढे़ं : डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन ने फोन पर की बात, यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर हुई चर्चा