किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस का शुक्रवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस का शुक्रवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार किसानों के प्रति लापरवाह बनी हुई है और उनकी समस्याओं को नहीं सुन रही है इसलिए किसान कांग्रेस शुक्रवार को यहां जंतर मंतर पर धरना देगी और प्रदर्शन करेगी। किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने मंगलवार को यह यह घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें - संसद में बेरोजगारी तथा महंगाई पर चर्चा हो : कांग्रेस

उनका कहना था कि किसान-विरोधी तीन क़ानूनों को वापस लेने के समय सरकार ने किसानों को जो आश्वासन दिये थे उनके समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी की क़ानूनी गारंटी देने की मांग दोहराते हुए कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों को यह गारंटी दी जानी चाहिए।

उन्होंने एमएसपी पर केंद्र द्वारा गठित समिति को भंग कर किसानों, किसान संगठनों के प्रतिनिधित्व वाली नई समिति के गठन की मांग की। खैरा ने किसानों के ऋण पर ब्याज दर कम से कम 50 प्रतिशत कम करने और खेतीहर मज़दूरों का ऋण पूरी तरह से माफ़ करने की मांग करते हुए बिजली (संशोधन) विधेयक 2022 को वापस लेने तथा 09 दिसंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा को लिखे पत्र के अनुसार उनकी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - विपक्षी दलों ने संसद सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, चीन सीमा की स्थिति जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की