काशीपुर: खेत में अवैध खनन का विरोध करने पर कर्मी को पीटा, दो पर मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। कुंडेश्वरी के ग्राम नूरपुर क्षेत्र में अवैध खनन करने का मामला सामने आया है। वहीं नूरपुर स्थित एक खेत में काम करने वाले कर्मी ने दो लोगों पर अवैध खनन का विरोध करने पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में खेत स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना स्वारजिला रामपुर निवासी अहसान अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका ग्राम नूरपुर में एक खेत है। आरोप लगाया कि जिसमें से रात्रि में कुछ लोग अवैध नन कर रेता चोरी करते हैं। चार नवंबर की रात्रि के 10 बजे उसका मुंशी शरीफ अहमद खेत पर गया था।

 इस दौरान नूरपुर क्षेत्र से कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे। जिसका उसने विरोध किया।  इस दौरान अवैध खनन कर रहे लोगों ने उसके मुंशी के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं मामले में पुलिस ने खरमासी काशीपुर निवासी अर्जुन कश्यव व जसपुर खुर्द निवासी गुरजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: स्कूटी की टक्कर से दुकानदार की मौत

संबंधित समाचार