गौतमबुद्धनगर : दो दिनों से लापता युवक का मिला कुएं में मिला शव

गौतमबुद्धनगर : दो दिनों से लापता युवक का मिला कुएं में मिला शव

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर। जारचा थाना क्षेत्र के विसाहड़ा गांव से पिछले दो दिन से लापता एक युवक का शव मंगलवार को कुएं में मिला। थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि बिसाहड़ा गांव का रहने वाला रिंकू मोटरसाइकिल लेकर दो दिन पहले अपने घर से निकला था, लेकिन वह लौटा नहीं, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रिंकू का शव और उसकी मोटरसाइकिल मंगलवार दोपहर को थाना क्षेत्र में स्थित कुएं में मिली। सिंह ने बताया कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

महिला से मुलाकात के बाद दसवीं कक्षा का छात्र लापता

इंस्टाग्राम के जरिए मित्र बनी एक महिला से मिलने दिल्ली गया गौतमबुद्ध नगर जिले का एक किशोर कथित रूप से लापता हो गया है। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि कुलीपुरा गांव निवासी शांतनु (16) दसवीं का छात्र है। शुक्ला ने रिंकू के परिजन के हवाले से बताया कि शांतनु पिछले कुछ महीने से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था, जिसके चलते उसके परिजनों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था और वह अपने एक मित्र का मोबाइल फोन इस्तेमाल करता था।

उन्होंने कहा कि उसकी इंस्टाग्राम पर एक महिला से बातचीत होती थी और उसी के बुलाने पर वह अपने दोस्त के साथ शुक्रवार को दिल्ली के शाहदरा स्थित मेट्रो स्टेशन गया था जहां उसकी महिला मित्र मास्क और चश्मा लगाकर उससे मिली। शुक्ला ने बताया कि इसके बाद शांतनु और उसकी महिला मित्र वहां से चले गए और शांतनु ने अपने दोस्त को मेट्रो स्टेशन पर ही छोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शांतनु के दोस्त ने परिजनों के पूछताछ करने पर उन्हें पूरी बात बताई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने शांतनु की महिला मित्र से फोन पर बात की, लेकिन उसने कहा कि शांतनु उसके साथ नहीं है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : कुमारगंज नगर पंचायत के आरक्षण को लेकर विरोध