मुरादाबाद: पशु खरीदने गए ग्रामीण का शव नाले में मिला, रविवार दोपहर से नहीं पहुंचा था घर

मुरादाबाद/ बिलारी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में शाहबाद रोड पर ग्रामीण का शव नाले में पड़ा मिला। शव की शिनाख्त गांव हरौरा निवासी राजवीर के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह पत्नी के साथ पशु खरीदने घर से निकला था।
राजवीर सिंह जाटव (45) पुत्र चंद्रसेन गांव में ही सिलाई करके परिवार का पालन-पोषण करता था। मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि रविवार दोपहर वह पति के साथ गांव मिलक नगरिया जट निवासी रिंकू के यहां से पशु खरीदने गए थे। वापस आते समय राजवीर पशु विक्रेता के साथ देसी शराब की दुकान पर रूक गया। जबकि पत्नी घर आ गई।
जब देर रात पति घर नहीं पहुंचे तो उसे चिंता हुई। काफी लोगों से पूछताछ करने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। सुनीता ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि हरौरा गांव के मोड़ पर नाले में उनके पति का शव पड़ा है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचीं।
ये भी पढ़ें:- संभल: कीटनाशक मिला पानी पीने से बेहोश हुआ था काला हिरन
सूचना पर अपराध निरीक्षक राजेश कुमार यादव भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नाले से निकलवाया। मृतक की पत्नी की तरफ से पोस्टमार्टम कराने की तहरीर के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में पता लग सकेगा।