अयोध्या : एडीओ को नोटिस, 4 सचिवों को दी चेतावनी

अयोध्या : एडीओ को नोटिस, 4 सचिवों को दी चेतावनी

अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। परियोजना निदेशक राम प्रकाश सिंह ने सोमवार को रुदौली ब्लॉक में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने चार सचिवों को हिदायत और एडीओ आईएसबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

रुदौली ब्लॉक में स्वीकृत मुख्यमंत्री आवास की प्रथम किश्त 71 लाभार्थियों के खाते में गई, जिनमें से महज 32 आवास ही दूसरी किस्त के लिए जियो टैग हो सका है। इसे लेकर नाराजगी जताते हुए पीडी ने पंचायत सचिव दीप्ति कुशवाहा को सुधार लाने की हिदायत दी। सचिव प्रदीप कुमार, अशरफ हुसैन, अंजली तिवारी को आयुष्मान की स्थिति बेहद खराब मिलने पर चेतावनी दी।

पीडी ने समीक्षा में पाया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह गठन, ग्राम संगठन आदि की एमआईएस की स्थिति मवई और रुदौली में बेहद खराब है। दोनों ब्लॉकों के एडीओ आईएसबी को कारण बताओ नोटिस जारी की है।

सचिवों को निर्देशित किया कि मनरेगा के कार्यों में तेजी लाएं। पीडी ने बताया कि रुदौली ब्लॉक का 87 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य है, जिनमें अब तक एक भी प्रस्ताव नहीं आया है, दो दिन में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, जेई एमआई नरेंद्र मौर्या, एपीओ कुमार बंसल, सचिव पीएन सिंह, बिन्द्रा चौरसिया रहे।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : लापता युवक का पेड से लटकता मिला शव 

 

ताजा समाचार