बहराइच : जिला उद्यान ऑफिस के कक्ष में लटका रहा ताला, किसानों में मायूसी
अमृत विचार, बहराइच। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में स्थित जिला उद्यान जिला उद्यान अधिकारी और जिला उद्यान योजना प्रभारी के कार्यलय में सोमवार दोपहर एक बजे भी ताला लगा रहा। जिससे योजनाओं की जानकारी लेने आए किसान वापस लौटने को विवश रहे।
प्रदेश सरकार ने सुबह 10 बजे ही ऑफिस में बैठकर जनता की समस्याओं के निदान का निर्देश दिया है। इसके बाद भी अधिकारी सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सोमवार को देखने को मिला। जिले के कृषि विभाग परिसर में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, उद्यान सलाहकार और योजना प्रभारी के कार्यालय संचालित हैं।
सोमवार को जरवल विकास खंड के किसान औद्यानिक खेती और उसके लाभ की जानकारी के लिए पहुंचे। लेकिन दोपहर में एक बजे भी ऑफ्टिफ में ताला लगा रहा। काफी खोजबीन के बाद भी किसी भी ऑफिस में अधिकारी और नहीं दिखे। ऐसे में किसान बिना कार्य के ही वापस लौट आए। किसानों ने इसकी शिकायत भी डीएम से की है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : दो किलोमीटर तक जाम में जूझते रहे लोग