बहराइच : वेतन न मिलने से सफाई कर्मियों में आक्रोश
सफाई कर्मियों ने रिसिया नगर पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला, सड़क पर लगाया जाम
आरोप है कि ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष वेतन देने में तीन माह से कर रहे हैं टालमटोल
अमृत विचार, रिसिया /बहराइच। रिसिया नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों को 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते सफाई कर्मी सोमवार को फिर आंदोलित हो उठे। सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय गेट पर ताला लगाकर कार्यालय के सामने की सड़क जाम कर दी।
इससे आवागमन थम गया लोगों को काफी दिक्कतें हुई। सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी 3 माह से वेतन देने में टालमटोल कर रहे हैं जिसके चलते वह सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सफाई कर्मियों के आंदोलन के चलते रिसिया बाजार में कूड़ा नहीं उठा जिससे चारों ओर गंदगी दिखी। लोग नगर पंचायत की व्यवस्था को कोसते नजर आए।
रिसिया नगर पंचायत कार्यालय में तैनात सफाई कर्मचारी वेतन की समस्या से जूझ रहे हैं। सफाई कर्मचारियों कहना है कि वे जिम्मेदारी पूर्वक नियमित अपना कार्य कर रहे हैं लेकिन सितंबर माह से वेतन प्रदान नहीं किया गया है। जिसके चलते दिवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व भी आर्थिक तंगी के दौर में गुजरे हैं।
सभी ने बताया कि अब वेतन न मिलने के कारण सभी के घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन न तो नगर पंचायत अध्यक्ष ध्यान दे रहे हैं न ही अधिशासी अधिकारी। आजकल की बात कहकर टालमटोल कर रहे हैं जिसके चलते आंदोलन का सहारा लेना पड़ा है।
सभी सफाई कर्मियों ने कहा कि जब वेतन मिलेगा तभी नगर का सफाई कार्य शुरू होगा। नगर पंचायत कार्यालय पर सफाई कर्मियों की तालाबंदी और सड़क पर ठेलिया खड़ी कर जाम लगाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक सफाई कर्मियों का आंदोलन चल रहा था। इस मौके पर मनीष, रवि शंकर, श्याम, पप्पू, रेहान, नीरज, गौतम, मोहित समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: कुर्क किए गए बंधन गेस्ट हाउस का शुरू हुआ पुनर्मूल्यांकन