अयोध्या : आजीविका मिशन के तहत समूह सखियों को दिए गए टिप्स

अमृत विचार, तारून/ अयोध्या। ब्लॉक सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों की समूह सखियों व सक्रिय महिला सदस्यों की ग्राम पंचायत विकास परियोजना के अंतर्गत बीपीआरपी विषयक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार , ब्लॉक मिशन मैनेजर सूर्यभान यादव व कांती कुमारी ने सखियों को जानकारी दी कि जीडीडीपी के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कार्ययोजना बनाते समय ग्राम गऱीबी उन्मूलन योजना की योजना को चिन्हित करके प्रस्ताव कराया जाना है।
बताया कि आवास, मनरेगा, पेंशन, खेती उद्योग, पशुपालन, स्कूल अस्पताल, नशा मुक्ति दहेजप्रथा आदि से संबंधित कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर समूह की सखियां और अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : किसान की गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गार्ड गिरफ्तार