बरेली: दिल्ली की बसों में नहीं बैठा रहे मुरादाबाद और रामपुर की सवारी, यात्री परेशान
कस्बे के अंदर से बसें ले जाने के लिए अधिकारियों ने दिए हैं निर्देश
बरेली, अमृत विचार। दिल्ली जाने वाली बसों में परिचालक रामपुर, मुरादाबाद के यात्रियों को नहीं बैठा रहे हैं। ऐसे में पिछले कई दिन से रामपुर और मुरादाबाद जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद भी अधिकारी अंजान बने हुए हैं। वहीं रोडवेज के चालक भी शहर के अंदर नहीं आकर, बाहर बाईपास से ही रोडवेज बस को ले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: जोन में चला गैंगस्टर के खिलाफ अभियान, 236 गिरफ्तार
रोडवेज के चालकों को सभी जिलों में कस्बे के अंदर से बसें ले जाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन उसके बाद भी चालक और परिचालक अपनी मनमर्जी दिखा रहे हैं। जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। पिछले कई दिन से पुराने बस अड्डे पर मिलक, रामपुर और मुरादाबाद जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं।
गुरुवार की शाम भी पुराने बस अड्डे पर रामपुर और मुरादाबाद समेत अन्य रूटों पर जाने वाले यात्रियों की बसें नहीं मिली। जिसके चलते वह घंटों बसों का इंतजार करते रहे। वहीं जब छोटे रूट के यात्री दिल्ली जाने वाली बस में बैठते हैं तो चालक और परिचालक अंदर से न होकर बाहर से बस जाने की बात कहकर यात्रियों को ले जाने से इंकार कर देते हैं। ऐसे में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें - बरेली: फर्जी सीएमओ की मोहर लगाकर खरीदी गई अल्ट्रासाउंड की दो मशीन