उन्नाव: रेल इंजन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
.jpg)
उन्नाव। उन्नाव जिले के कस्बा गंजमुरादाबाद के निकट रेल इंजन की चपेट में आकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सफीपुर कस्बे के निकट रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को खींचने के लिए बालामऊ लोको से इलेक्ट्रिक पावर इंजन सफीपुर जा रहा था। तभी गंजमुरादाबाद में एक कंपनी के निकट रेलवे लाइन पार्ज करते समय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति अचानक ट्रेन इंजन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने पर गंज मुरादाबाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने आसपास के लोगो से पूछताछ कर मृतक की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
जरूरी कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर लाल, सफेद व ग्रे रंग का धारीदार स्वेटर तथा हल्के काले रंग की पैंट है। घटनास्थल पर चप्पल व एक शाल पड़ी है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: शादी का वादा कर लिपिक ने छह साल तक किया महिला का शारीरिक शोषण, केस दर्ज