बांदा : जिज्ञासु छात्राओं ने डीएम-एसपी से साक्षात्कार कर पूछे सवाल

बांदा : जिज्ञासु छात्राओं ने डीएम-एसपी से साक्षात्कार कर पूछे सवाल

अमृत विचार,बांदा। सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज केन पथ में सरस्वती यात्रा के कार्यक्रम तैयार कराए गए। यह ज्ञान की यात्रा है। बुधवार को विद्यालय में छात्राओं के पांच विभागों की टोलियां बनाई गईं। साक्षात्कार करते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से जिज्ञासु छात्राओं ने प्रश्न किये, जिनका उत्तर देकर अधिकारियों ने छात्राओं को संतुष्ट करने का प्रयास किया। 

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने छात्राओं को सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशाशित रहकर नियमित अध्ययन करने की प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करके बिना किसी तनाव के स्वयं अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं के पूछने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय कुमार ने बताया कि फेफड़े में कोलेस्ट्राल ज्यादा होने से हार्टअटैक होता है।

इसलिये अधिक तैलीय पदार्थ खाने से बचना चाहिए। खण्ड विकास अधिकारी डॉ.अजय कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के माध्यम से गांव का कैसे विकास किया जाता है। सहायक शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य रामपाल सिंह से जब छात्राओं ने पूछा कि आजकल अधिकांश छात्र-छात्राएं डॉक्टर व इंजीनियर ही क्यों बनना चाहते हैं, शिक्षक क्यों नहीं। उन्होंने बताया कि ये जितने भी पद हैं सभी शिक्षक पद के अंतर्गत ही आते हैं।

सरस्वती यात्रा के माध्यम से छात्राओं ने विभिन्न अधिकारियों ने अपने कैरियर को चुनने व अधिकारियों से भविष्य में लाभ उठाने की प्रेरणा ली। विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई, जिसमें आचार्या श्यामकान्ता, वर्षा, शैलजा, प्रेमलता, सुनीता समेत सभी आचार्या टीमों के साथ उपस्थित रहीं।

Related Posts

ताजा समाचार

कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा