मुरादाबाद : इंतजार खत्म, 22 माह बाद यात्रियों के हवाले पुल

सांसद, महापौर, नगर विधायक, एमएलसी व डीआरएम ने संयुक्त रूप से किया लोकार्पण

मुरादाबाद : इंतजार खत्म, 22 माह बाद यात्रियों के हवाले पुल

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर फुट ओवरब्रिज 22 माह बाद मंगलवार को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया। मंगलवार को सांसद डा. एसटी हसन, महापौर विनोद अग्रवाल, शहर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त व डीआरएम अजय नंदन ने संयुक्त रूप से पुल का लोकार्पण किया।

प्लेटफार्म नंबर एक पर पश्चिम दिशा की ओर बने पुल को अवधि पूरी होने पर 15 जनवरी 2021 को बंद कर दिया गया था। जबकि 10 अप्रैल 2022 को रेलवे ने पुराने पुल को गिरा दिया था और नये एफओबी का निर्माण शुरू करा दिया था। लेकिन, रेलवे समय से रेलवे पुल का निर्माण नहीं करा पाया। यात्रियों को फुट ओवरब्रिज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

 इस बीच पुल न होने से रेलवे लाइन पार करते समय यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद, महापौर, शहर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी व डीआरएम की मौजूदगी में पुल की शुरुआत की गई। इस मौके पर डीआरएम अजय नंदन ने बताया कि पुल यात्रियों के लिए पहले से अधिक सुविधाजनक बनाया गया है। पहले पुल एक सीध में नहीं था, लेकिन अब प्लेटफार्म एक से यात्री सीधे पांच नंबर तक आसानी से आ जा सकेंगे।

 इस बीच सांसद ने बीमार व बुजुर्गों के लिए लिफ्ट आदि की प्रस्ताव रखा। जिस पर डीआरएम ने बताया कि यात्रियों के लिए रेलवे पहले लिफ्ट बनाएगा और यहां स्वचालित सीढ़ियों की भी सुविधा शुरू की जाएगी। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग का कहना है कि लिफ्ट बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। 

इस मौके पर एडीआरएम एनएन सिंह, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह, सीनियर डीएफएम अमित शर्मा, सीनियर डीईएनसी पारितोष गौतम, स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार, सीआईटी स्टेशन विजयंत शर्मा, जोगेन्दर पाल सिंह, सहदेव सिंह व सीएमआई जेके ठाकुर जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार समेत अन्य रेलवे स्टाफ शामिल रहा।

ताजा समाचार

UP Board का रिजल्ट जल्द होगा जारी, टाइट सिक्योरिटी के बीच होंगी कॉपी चेक
कानपुर में ATM से फ्रॉड करने वाले दो शातिर गिरफ्तार; आयरन प्लेट-कील और कार्ड बदलकर करते वारदात, ये लोग रहते टारगेट...
Pakistan : इमरान खान की पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक का किया बहिष्कार 
Barabanki News : संभल में प्रतिबंध के बाद छिड़ी बहस, बाराबंकी में सालार मसूद गाजी के पिता की दरगाह, अब यहां का मेला लगेगा या नहीं?
Bareilly: संपत्ति के लिए भतीजा बना हत्यारा! सगे चाचा के मारी गोली फिर निर्दोषों को फंसाने की रची साजिश
पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी