बांदा : हार्पर क्लब में गजल के फनकारों ने बांधी शमा, झूम उठे श्रोता

बांदा : हार्पर क्लब में गजल के फनकारों ने बांधी शमा, झूम उठे श्रोता

अमृत विचार,बांदा। हार्पर क्लब में बीती रात शानदार गजल संध्या का आयोजन हुआ। गजल के फनकारों ने अपनी सुरीली आवाज में जो शमा बांधी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। गजल गायकों ने मशहूर गजल गायक रहे जगजीत सिंह की चुनिंदा गजलें सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने भी गजलें पेश कीं

श्रोताओं ने उनकी गायकी को खूब सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज कमलेश कच्छल, आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल आरपी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र विपिन कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर इरफान उल्ला, एसडीएम नरैनी रजत वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, एसडीएम सुरभि शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। हार्पर क्लब के सचिव सीरजध्वज सिंह, रामेंद्र शर्मा, सईद अहमद, विजय ओमर, राकेश सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।