बरेली: युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में दी आत्महत्या करने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस तैनात

बरेली: युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में दी आत्महत्या करने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस तैनात

थाना बिथरी चैनपुर निवासी एक युवक सोमवार को कैलक्ट्रेड पहुँचा। इस दौरान उसने खुद पर हो रहे उत्पीड़न से परेशान होकर कलक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर आत्महत्या की धमकी दे डाली।

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर आत्महत्या की धमकी दी, जिससे वहां मौजूदलोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया। कलक्ट्रेट परिसर में घटना की सूचना से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल, मृतक के परिजनों ने की सड़क जाम 

थाना बिथरी चैनपुर निवासी एक युवक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। इस दौरान उसने खुद पर हो रहे उत्पीड़न से परेशान होकर कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। जिससे वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। धमकी देने के बाद से युवक फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:-हवाई मार्ग से बरेली दक्षिणी और पूर्वी भारत से भी जुड़ेगी

ताजा समाचार

बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा 
हिंदू नेता और बांग्लादेश पुलिस के बीच झड़प में वकील की मौत, 30 संदिग्ध हिरासत में