KCMT के छात्रों का बरेली कॉलेज में चल रही परीक्षा में हंगामा, तोड़े बाथरूम के दरवाजे
बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज में इन दिनों बीबीए सेमिस्टर की परीक्षा चल रही हैं। बरेली कॉलेज में अन्य कॉलेज का भी सेंटर पड़ा हुआ है। आज कॉलेज में बीबीए की परीक्षा चल रही थी, इस बीच लगभग 1.30 बजे के समय केसीएमटी के बीबीए छात्रों के द्वारा बाथरूम में तोड़फोड़ किए जाने के साथ साथ प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ बदतमीजी की। काफी देर तक कॉलेज में हंगामा चलता रहा।
KCMT के छात्रों का बरेली कॉलेज में चल रही परीक्षा में हंगामा, तोड़े बाथरूम के दरवाजे...@mjp_bareilly @mjpru_bly @bareillypolice pic.twitter.com/Q7JxUFEc3M
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 26, 2022
उस दौरान अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र भी कॉलेज में पहुच गए। घटना की सूचना पर थाना बरादरी पुलिस भी मौके पर पहुच गई। अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रो का कहना था कि प्रोक्टोरियल बोर्ड ने छात्रों के साथ बदतमीजी की उसके बाद हंगामा हुआ। समजवादी छात्र संघ के नेता भी मौके पर पहुच गए। काफी देर कॉलेज में हंगामा चलता रहा।
यह भी पढ़ें- बरेली: इनाम घोषित होने के बाद भी पुलिस पकड़ से दूर नीलम हत्याकांड की आरोपी महिलाएं, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार