Leopard In Kanpur : IIT और NSI में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम जंगल में कर रही कॉम्बिंग, अलर्ट जारी

Leopard In Kanpur कानपुर में एक बार फिर दिखा तेंदुआ।

Leopard In Kanpur : IIT और NSI में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम जंगल में कर रही कॉम्बिंग, अलर्ट जारी

Leopard In Kanpur कानपुर के आईआईटी और एनएसआई में एक बार फिर तेंदुआ दिखा है। इस पर दोनों संस्थानों की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग, चिड़ियाघर की टीम ने जाल लगाए है। साथ ही जंगल में कॉम्बिंग भी की जा रही है।

कानपुर, अमृत विचार। Leopard In Kanpur पिछले कुछ दिनों से सरकारी संस्थानों के लोगों को भयभीत कर रहा तेंदुआ एक बार फिर नजर आया है। गुरुवार देर रात उसको आईआईटी में देखा गया तो शुक्रवार तड़के उसकी गतिविधि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

दोनों संस्थानों में अलर्ट जारी हो गया है। वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम संस्थानों के जंगल पहुंच गई हैं। दोनों जगहों पर जाल और पिंजरा लगा दिया गया है। तेंदुए की तलाश में कॉम्बिंग की तैयारी है।

शहर में करीब एक महीने से कभी एक संस्थान तो कभी दूसरे संस्थान में तेंदुए की चहलकदमी जारी है। सबसे पहले तेंदुआ आईआईटी के जंगल में दिखा था। यहां के बाद फिर एनएसआई  में नजर आया। उसको पकड़ने के लिए सारी तरकीब फ्लॉप साबित हुई।

यहां से तेंदुआ ओईएफ और एसएएफ के जंगल में चला गया। कुछ दिन उसकी गतिविधि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। उसके बाद तेंदुए का कुछ पता नहीं चला। वन विभाग के अधिकारी भी उसके किसी अन्य जिले में चले जाने की संभावना जताकर शांत हो गए।

गुरुवार की रात तेंदुआ आईआईटी के पेट्रोल पंप के पीछे के जंगल मे दिखा। तुरंत सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए। टाइप थ्री की ओर से जंगल के लिए जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। यहां से तेंदुआ एनएसआई के गर्ल्स हॉस्टल के पास सड़क पार करते नजर आया। सुबह करीब पौने चार बजे इसको बैरी वाले गेट के नजदीक देखा गया है।

ताजा समाचार

कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे
पश्चिम बंगाल में हिंदू बन रहे निशाना, ममता सरकार की उलटी गिनती शुरू : भाजपा 
कानपुर में महिला की कार से कुचलकर हत्या में दो को उम्रकैद: तीन आरोपी कोर्ट से दोषमुक्त
कानपुर में कार में बैठकर लगा रहे थे आईपीएल में सट्टा...पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
राजकोट में नगर निगम की बस ने मारी वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर, 3 लोगों को कुचला